नेत्रम आई फॉउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर।
नेत्रम आई फाउंडेशन एवं एन एस एस यूनिट रामानुजन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रामानुजन कॉलेज कालकाजी न्यू दिल्ली में नेत्र और दन्त जाँच शिविर का भव्य आयोजन हुआ, इस शिविर में कुल 218 छात्रों की जाँच किया गया, जिसमे से 40 छात्रों की नेत्र की समस्या पायी गयी और 16 छात्रों को मुक्त में चश्मे और जरूत मंद छात्रों की मुक्त में दवाई भी दिया गया । आई स्पेसलिस्ट डॉ अंचल गुप्ता और डेंटिस्ट डॉ सुमित दुबे ने नेत्र और दन्त के बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया। इस जाँच शिविर में नेत्रम आई फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सत्तन शर्मा भी मैजूद रहे । नेत्रम आई फाउंडेशन की टीम नेत्र रोग विशेषय डॉ।अंचल गुप्ता, डॉ सुमित दुबे, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा शर्मा , सुमन जी कुमार , बी एस रावत, हरी प्रकाश तिवारी, नीरज, विनोद अन्य टीम मेम्बर ने काम किया ।